Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल रही है. फरवरी का आधा महीना बीत जाने के बाद कड़ाके की ठंड खत्म होने लगी है और अब दोपहर के समय आसमान में धूप निकल रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि, सुबह और शाम के समय कुछ-कुछ इलाकों में जरूर कोहरा पड़ रहा है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, कानपुर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन में तेज धूप होने के बाद रात के समय गलन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 18-19 फरवरी को बारिश हो सकती है.
यूपी की राजधानी लखनऊ का आज का मौसम देखने के लिए क्लिक करें
कैसा रहेगा इस हफ्ते का तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस पूरे हफ्ते सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाती रहेगी. हालांकि, अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 फरवरी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. इसके बाद 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, 18 और 19 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बीते दिन कितना रहा तापमान?
बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में दोपहर के समय हल्की धूप निकल रही है. बीते दिन रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज अब तक का मिनिमम टेम्प्रेचर 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है. प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं, आज सूर्यास्त शाम 17:58 बजे होगा, जबकि कल सुबह 6:43 बजे सूर्योदय होने की संभावना है.
aajtak.in