जेल में मर्डर की सजा भुगत रहे दोषी ने किया IGNOU टॉप

वाराणसी जेल में दस साल की सजा काट रहे मर्डर के दोषी ने इग्नू में टॉप किया है. 24 साल के अजीत कुमार सरोज ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज कोर्स में टॉप किया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • ,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

वाराणसी जेल में दस साल की सजा काट रहे मर्डर के दोषी ने इग्नू में टॉप किया है. 24 साल के अजीत कुमार सरोज ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज कोर्स में टॉप किया है.

राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जीसी जायसवाल ने शनिवार को बीएचयू में अजीत का सम्मान किया. जायसवाल ने कहा, 'पूरे भारत में पहली पोजिशन हासिल करने पर हमने अजीत को गोल्ड मेडल दिया है.' अजीत गैर इरादतन हत्या केस में जेल में बंद है. अजीत ने जमीन विवाद में लड़ाई के दौरान पड़ोसी की हत्या कर दी थी.

Advertisement

अजीत के पिता रामबचन सरोज ने कहा, 'जमीन विवाद में लड़ाई के दौरान हमें बचाने के लिए अजीत बीच में आया और गलती से लड़ाई के दौरान पड़ोसी की मौत हो गई. तब से हमने किसी भी मुद्दे पर किसी से नहीं लड़ने का फैसला किया है.'

'2012 से जेल में बंद'
रामबचन ने बताया, ' अजीत 2012 से जेल में बंद है. हम हर दिन उसके रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी सिर्फ तीन साल बीते हैं. उसे 10 साल जेल में बिताने हैं.' जेल सुप्रीटेंडेंट ने अजीत की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा, 'हमें खुशी है, इस तरह के माहौल को जेल में जारी रखा जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement