मुलायम कुनबे का ड्रामा बिग बॉस जैसा, डकैतों से ज्‍यादा इन्‍होंने लूटा: UP बीजेपी महासचिव

चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच की लड़ाई को वो किसी फिल्‍मी कहानी की तरह बताने से कतई गुरेज नहीं करते. उनका साफ कहना है कि समाजवादी पार्टी में इस समय जो भी कुछ हो रहा है उसकी कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है

Advertisement
बीजेपी महासचिव स्‍वतंत्र देव का सपा पर हमला बीजेपी महासचिव स्‍वतंत्र देव का सपा पर हमला

पीयूष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अमन के दुश्‍मनों और काला धन पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भगवा पार्टी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ इसी मोड में नजर आ रही है. हालांकि वो यह भी कहने से नहीं संकोच करती कि अगर कोई उन्‍हें डैमेज कर सकता है तो वो है समाजवादी पार्टी. पर जो कुनबे में कलह चल रही है वो एकदम बिग बॉस जैसी ही है.

Advertisement

कुछ ऐसी ही बातें यूपी बीजेपी के महासचिव स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहीं. चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच की लड़ाई को वो किसी फिल्‍मी कहानी की तरह बताने से कतई गुरेज नहीं करते. उनका साफ कहना है कि समाजवादी पार्टी में इस समय जो भी कुछ हो रहा है उसकी कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है. जो भी कुछ किया जा रहा है वो सब अखिलेश को मजबूत करने के लिए ही किया जा रहा है. जो भी कुछ ड्रामेबाजी चली, उससे अखिलेश का कद और बढ़ा ही है.

धन तंत्र, लाठी तंत्र और डकैत
बुंदेलखंड में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटे सिंह कहते हैं कि सपा के पास दबंग लीडर हैं. उनके पास धन तंत्र है....और इसके अलावा लाठी तंत्र भी है. हालांकि धन तंत्र को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात सवा आठ बजे नष्‍ट कर दिया. 500 और 1000 के नोट बंद करके उन्‍होंने धन के बलबूते तंत्र को अपने वश में करने वालों की कमर तोड़ दी है. डकैत तो कम लूट रहे हैं, इनकी पार्टी के लोग ज्‍यादा वसूली करते हैं.

Advertisement

धीमी हो गई बीएसपी की स्‍पीड
बीजेपी अगर किसी को कमतर आंक रही है या बोले कि गिनती में ले ही नहीं रही है तो वो है बहुजन समाज पार्टी. स्‍वतंत्र देव का साफ कहना है कि जब से बीजेपी का बूथ सम्‍मेलन शुरू हुआ है तब से बसपा की स्‍पीड धीमी हो गई है. बसपा के पास कुछ है ही नहीं. जो थे वो सब हमारे साथ आ गए हैं, इस कसम के साथ कि यूपी में इसबारगी कमल ही खिलाएंगे. और जो बचा खुचा दम था वो आठ नवंबर की रात चला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement