कौशाम्बी में बस पेड़ से टकराई, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य जख्मी हो गए.

Advertisement

aajtak.in

  • कौशाम्‍बी,
  • 01 मई 2014,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य जख्मी हो गए.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जयन्तीपुर गांव में कल रात इलाहाबाद से सराय अकिल जा रही एक रोडवेज बस पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर से टक्‍कर होने से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार दिलीप (45), महेश (43) और राजेन्द्र (40) की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में 15 अन्य मुसाफिर भी घायल हो गए. उनमें से चालक तथा परिचायक समेत सात लोगों को गंभीर हालत के मद्देनजर इलाहाबाद रेफर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement