ऑपरेशन क्लीन 11: नोएडा पुलिस ने चलाया स्कूल बस चेकिंग अभियान

ऑपरेशन क्लीन 11 के तहत पुलिस की टीम ने स्कूल बसों और वैन में सुरक्षा मानकों की चेकिंग की. नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में अभियान जारी है.

Advertisement
चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी (फोटो-अरविंद ओझा) चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी (फोटो-अरविंद ओझा)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गुरुवार सुबह स्कूल बस चेकिंग अभियान चलाया. ऑपरेशन क्लीन 11 के तहत पुलिस की टीम ने स्कूल बसों और वैन में सुरक्षा मानकों की चेकिंग की. नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में यह अभियान जारी है.

इससे पहले ग्रेटर नोएडा में बुधवार को सेक्टर पाई इलाके में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत छापेमारी की. इस दौरान बिना वीजा रह रहे 7 विदेशी युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी लोग नाइजीरिया के रहने वाले हैं. बता दें, नोएडा पुलिस ने बिना वीजा रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन 10 अभियान शुरू किया था जिसके तहत ये गिरफ्तारियां हुईं.

Advertisement

अवैध रह रहे इन विदेशी युवक युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस टीम के साथ एलआईयू के अधिकारी भी अभियान में शामिल थे. यह अभियान सुबह सुबह शुरू किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement