यूपी का नया DGP कौन? इन 3 नामों पर चर्चा, मुकुल गोयल प्रबल दावेदार

अगर मुकुल गोयल डीजीपी बनते हैं तो वो फरवरी 2024 में रिटायर होंगे. उनके पास लगभग ढाई साल का कार्यकाल होगा. गोयल अखिलेश यादव की सरकार में लंबे समय तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान अरुण कुमार को हटाकर मुकुल गोयल को ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया था. 

Advertisement
आईपीएस अफसर (सांकेतिक फोटो) आईपीएस अफसर (सांकेतिक फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • यूपी को आज मिलेगा नया डीजीपी
  • मुकुल गोयल हो सकते हैं यूपी के नये डीजीपी
  • नासिर कमाल, मुकुल गोयल व आरपी सिंह के नाम की चर्चा

यूपी पुलिस का अगला मुखिया यानी डीजीपी कौन होगा? इसके लिए तीन नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश सरकार को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी डीजीपी पद के लिए 3 नामों पर चर्चा हो रही है. इस पैनल में केंद्र में तैनात आईपीएस नासिर कमाल, मुकुल गोयल के साथ उत्तर प्रदेश में डीजी ईओडब्ल्यू आरपी सिंह का नाम आया है. 

Advertisement

तीनों में 87 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का डीजीपी बनना लगभग तय है. लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि और आदेश होना बाकी है. 1987 बैच आईपीएस मुकुल गोयल अभी बीएसएफ में एडीजी के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं.

अगर मुकुल गोयल डीजीपी बनते हैं तो वो फरवरी 2024 में रिटायर होंगे. उनके पास लगभग ढाई साल का कार्यकाल होगा. गोयल अखिलेश यादव की सरकार में लंबे समय तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान अरुण कुमार को हटाकर मुकुल गोयल को ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया था. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे. डीजीपी पद के लिए मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.  

प्रदेश में 30 जून को डीजीपी समेत 21 पुलिस अफसर रिटायर हो रहे हैं. इनमें 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं. 21 पुलिस अफसरों में यूपी काडर और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में 2 डीजी रैंक, 2 आईजी रैंक, 3 डीआईजी रैंक और 2 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement