इंवेस्टर्स समिट में बोले राजनाथ- यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल

उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सुधरी है. उद्योगों को सुरक्षा देने के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. यूपी एक समय देश का अग्रणी राज्य था, लेकिन कुछ वजहों से यूपी पिछड़ता गया, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी में डबल डिजिट में विकास होने लगा है.

Advertisement
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नंदलाल शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

यूपी इंवेस्टर्स समिट में गुरुवार को बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निवेशकों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील करते हुए यूपी का अर्थ समझाया. राजनाथ ने कहा कि यूपी का मतलब है Unlimited Potential यानी असीमित संभावनाएं, यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं और उत्तर प्रदेश अब विकास की राह पर दौड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सुधरी है. उद्योगों को सुरक्षा देने के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. यूपी एक समय देश का अग्रणी राज्य था, लेकिन कुछ वजहों से यूपी पिछड़ता गया, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी में डबल डिजिट में विकास होने लगा है.

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित देश भर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया को शुरू किया है. दुनिया भर की कंपनियों को इनवाइट किया जा रहा है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग के नियमों में बदलाव किया है. मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि यूपी के बुंदेलखंड में राज्य सरकार डिफेंस कॉरिडोर बनाना चाह रही है.

राजनाथ ने कहा कि यूपी में बदलाव की शुरुआत हो गई है. यूपी को लेकर इंवेस्टर्स को कोई भी शंका हो, तो संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर सकते है. केंद्र सरकार यूपी को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाना चाहती है. और इस संबंध में उद्योगपतियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement