यूपी में अब हज आवेदन प्रक्रिया को आधार से जोड़ने पर विचार

उत्तर प्रदेश सरकार हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के चयन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये आवेदन प्रक्रिया को आधार कार्ड से जोड़ने पर विचार कर रही है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के चयन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये आवेदन प्रक्रिया को आधार कार्ड से जोड़ने पर विचार कर रही है.

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा, ’हम हज के लिये आवेदन प्रक्रिया को आधार नंबर से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आवेदक इससे पहले हज कर चुका है या नहीं. इससे चयन प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता आयेगी.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि ठोस प्रणाली तैयार होते ही इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा. हम सरकारी तंत्र में पारदर्शिता तथा ईमानदारी लाना चाहते हैं. इससे सरकार ’सबका साथ, सबका विकास’ के अपने मूलमंत्र पर अमल कर सकेगी.

भाजपा के एक अन्य नेता मजहर अब्बास ने भी मोहसिन रजा के नजरिए का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हज आवेदन प्रक्रिया को आधार नंबर से जोड़ने से पारदर्शिता सुनिश्चित होती है तो ऐसा जरूर किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि रजा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के धनी मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी ताकि गरीब मुस्लिम हज पर जा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement