यूपी: बिना इजाजत लिए लंदन चली गईं महिला IPS अधिकारी, सरकार ने कर दिया सस्पेंड

यूपी सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि वे बिना बताए विदेश में छुट्टी मनाने चली गई थीं. चुनाव ड्यूटी में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement
IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को किया गया सस्पेंड IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को किया गया सस्पेंड

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए  आईपीएस अफ़सर अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया है. ये वहीं अधिकारी हैं जो महीनों से लापता चल रही थीं. 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं अलंकृता के खिलाफ अब ये एक्शन लिया गया है.

इस मामले की बात करें तो लंबे समय से अलंकृता सिंह को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गई थीं. अब नियम अनुसार अगर कोई आईपीएस अधिकारी छुट्टी के लिए बाहर जाता है तो इसकी इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं किया गया. बाद में अलंकृता द्वारा व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए लंदन में होने की बात बताई गई. ऐसे में सरकार ने उनके इस रवैये से नाराज होकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

बताया गया है कि अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं. लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं. अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन सरकार ने अपना फैसला ले लिया है. संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वैसे पिछले दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया था. तब सरकार का मानना था कि वे अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे थे. उनका 31 मार्च को निलंबन कर दिया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement