विराट कोहली का नाम गोरखपुर उपचुनाव की वोटर लिस्ट में, हो रही जांच

गोरखपुर के सहजनवां में वोटर लिस्ट में भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान  विराट कोहली का नाम आ गया है. वोटर लिस्ट में विराट कोहली का नाम आने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव की वोटर लिस्ट के नामों में कई गड़बड़ी सामने आई है. गोरखपुर के सहजनवां में वोटर लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम आ गया है. वोटर लिस्ट में विराट कोहली का नाम आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि गोरखपुर में 11 मार्च को उपचुनाव होने वाला है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहजनवां विधानसभा क्षेत्र 324 के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में विराट कोहली का नाम दर्ज है. फोटो मतदाता पर्ची में विराट की फोटो भी लगी हुई है. पहचान पत्र संख्या RHV2231801 दर्ज है.  मतदाता  केंद्र की संख्या और नाम वाले कॉलम में 153, प्राथमिक विघालय, सहजनवां प्रथम स्थित लुचुई क्रमांक नंबर- 2 लिखा हुआ है. 

मामले की जांच शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलओ सुनीता चौबे ने कहा कि 4-5 दिन पहले उनके पास विराट कोहली की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटने के लिए आई थी. उन्होंने बताया जब नाम का पता नहीं चला तो सभासद गोपाल जायसवाल को मतदाता पर्ची दे दी गई है.  उपजिलाअधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement