UP: फिरोजाबाद के एसआरके कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनने पर पाबंदी

छात्राओं से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई बात नहीं थी. हम कई बार बुर्का पहनकर क्लास में भी गए हैं, लेकिन आज मना कर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल की मानें तो उनका कहना है कि बुर्का ड्रेस कोड में नहीं आता इसलिए इसमें एंट्री नहीं होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

  • बुर्का पहनकर आई छात्राओं की नोट एंट्री
  • कॉलेज प्रशासन के मुताबिक ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं बुर्का

उत्तर प्रदेश के एसआरके डिग्री कॉलेज में मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां बुर्का पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने एंट्री नहीं करने दी. प्रशासन ने छात्राओं से कहा कि बुर्का बाहर उतारकर आइए तभी कॉलेज में एंट्री हो पाएगी.

Advertisement

दरअसल एसआरके डिग्री कॉलेज में दो छात्राओं के गुटों में झगड़ा हुआ था और जमकर मारपीट हुई थी. इसके बाद कॉलेज के प्रशासन ने सख्त नियम लागू करने का फैसला किया था. अब नए नियम के बाद बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को भी कॉलेज में एंट्री नहीं करने दी. स्टाफ ने छात्राओं से साफ कह दिया कि बुर्का उतारकर आने के बाद ही आपको कॉलेज में एंट्री करने की इजाजत दी जाएगी.

ड्रेस कोड में नहीं आता बुर्का

छात्राओं से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई बात नहीं थी. हम कई बार बुर्का पहनकर क्लास में भी गए हैं, लेकिन आज मना कर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल की मानें तो उनका कहना है कि बुर्का ड्रेस कोड में नहीं आता इसलिए इसमें एंट्री नहीं होगी.

Advertisement

बुर्का पहनकर कॉलेज आईं छात्राओं को वापस भेजने के लिए डंडे दिखाकर डराया जा रहा है. छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुला लिया था. गौरतलब है कि इससे पहले किसी भी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement