Yogi Kushinagar: कोरोना के भूत को हमने बोतल में बंद कर दिया, कुशीनगर में बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों की सरकार कोरोना को रोक नहीं पा रही हैं, हमने तो कोरोना के भूत को बोतल में बंद कर दिया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ की.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • कुशीनगर में योजनाओं का किया लोकार्पण
  • सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ
  • प्रदेश से अपराधी गायब हैं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) से हमने असरदार लड़ाई लड़ी है. देश के अन्य प्रदेशों की सरकार कोरोना को रोक नहीं पा रही हैं, हमने तो कोरोना के भूत को बोतल में बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था का काफी नुकसान किया लेकिन आय ना होने के बाद भी केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता की जरूरतों को पूरा किया.

Advertisement

कुशीनगर में योजनाओं का किया लोकार्पण

दरअसल, सीएम योगी यूपी के कुशीनगर पहुंचे थे, यहां उन्होंने 120 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके अलावा रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने बटन दबाकर विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार के काम का बखान किया और सपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब्बाजान कहने वाले सब गरीबों का राशन हजम कर जाते थे, तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बंगलादेश पहुंच जाता था. उन्होंने कहा कि कुशीनगर खेती किसानी, धर्म और श्रद्धा के भाव से जाना जाता है. आपने दैवीय अपदायें झेली हैं. कुशीनगर हमारे लिए प्यार भरा रहा है यहां तमाम आंदोलन मैंने किया है. इस धरती पर संघर्ष करने का लंबा सिलसिला रहा है.

Advertisement

ये तो ट्रेलर है अभी बहुत कुछ होगा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर, जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में जाना है. चार सौ करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं, अभी ये लोकार्पण सिर्फ ट्रेलर है अभी यहां बहुत कुछ होगा ,भगवान बुद्ध को समर्पित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने भी आऊंगा और अभी तो एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू होगी जिसका भव्य उद्घाटन होगा.

पीएम मोदी की तारीफ की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के राजनीतिक एजेंडे को बदल दिया है. जो राजनीति धर्म, जाति में सिमटी थी, उसे मोदी जी ने गांव के गरीब और नौजवान तक पहुंचाया. आज विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा . आज हर गरीब को राशन मिल रहा है जो पहले की सरकारों में नहीं मिलता था. आज कोई गरीब का राशन निगलेगा तो जेल जरूर जायेगा. पहले गरीबों की नौकरी पर अब्बाजान कहने वाले डकैती डालते थे.

एक परिवार के लोग झोला लेकर निकल जाते थे और नौकरियों को 5 लाख 10 में बेचते थे. लेखपाल की नौकरी निकली तो एक परिवार वसूली करने निकल जाता था और किसी योग्य को नौकरी नहीं मिलती थी. पुलिस की भर्ती निकली पैसा भी चला जाता था, नौकरी भी नहीं मिलती थी. इसलिए पिछले चार साल में  साढ़े चार लाख से अधिक नौजवानों को नौकरियां दी गई. पहले अक्सर भूख से मौत होने की बात समाने आती थी लेकिन चार वर्ष के भीतर भूख से कोई मौत नहीं हुई है.

Advertisement

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले राम मंदिर बनाते? क्या गोली चलाने वाले और दंगा कराने वाले कश्मीर से धारा 370 को हटाते? तालिबान का समर्थन करने वाले तीन तलाक को रोकते? उन्होंने आगे कहा कि भाइयों, बहनों जातिवादी और वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त न करे, धयान रखना बिच्छू कहीं होगा तो डसेगा ही. सावधान होकर आपसे यही कहने आया हूँ कि सात वर्ष मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में आपने देखा होगा, न थके न रुके न झुके न डिगे निरंतर देश के लिए, गांव के लिए, गरीब के लिए, किसान के लिए, नौजवान के लिए, महिलाओं व समाज के प्रत्येक तपके के लिए कार्य कर रहे हैं.

प्रदेश से अपराधी गायब हैं- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश से अपराधी गायब हैं, दंगाई गायब हैं. कोई दंगा नहीं कर सकता क्योंकि उसे मालूम है कि अगर दंगा किया तो उसका घर ढहा दिया जायेगा. दंगाई जानता है कि दंगा किया तो सात पीढ़ी तक हर्जाना भरना पड़ेगा.

(इनपुट- संतोष कुमार सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement