योगी सरकार की बुजुर्गों को सौगात, वृद्धावस्था पेंशन की रकम में किया इजाफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी. सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की रकम प्रतिमाह सौ रुपया बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी.

Advertisement
योगी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है. योगी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी. सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की रकम प्रतिमाह सौ रुपया बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी. इसे प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात माना जा रहा है. इससे प्रदेश के करीब 40 लाख बुजुर्गो को लाभ मिलेगा.

वृद्धावस्था पेंशन की रकम में बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होगी. वर्तमान में 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु वाले वृद्ध लोग 400 रुपए, जबकि इससे अधिक उम्र वाले 500 रुपये पेंशन पा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों 60 साल या इससे अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गो की पेंशन 500 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया था. समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए 60 से 79 वर्ष की उम्र वाले सभी बुजुर्गो को भी 500 रुपए पेंशन देने का प्रस्ताव तैयार किया था.

Advertisement

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती में अब बीटीसी के साथ ही बीएड की डिग्री वाले भी मान्य होंगे. ऐसे व्यक्तियों को नियुक्ति के 2 साल के अंदर प्राथमिक शिक्षा में 6 माह का ब्रिज कोर्स पूरा करना होगा. उन्होंने बताया कि रायबरेली एम्स के लिए जर्जर 76 मकान को ध्वस्त करने की मंजूरी के साथ पीजीआई में रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती उम्र 35 से बढ़कर 37 करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई.

इसके अलावा आबकारी विभाग की छोटी आसवनी इकाइयों की स्थापना से जुड़ी पुरानी नियमावली को शामिल करते हुए नई नियमावली बनाने और रायबरेली में एम्स की स्थापना के लिए चीनी मिल को दी गई जमीन पर बने पुराने भवन को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. होटल और पब में बीयर बनाने को भी मंजूरी दी गई. महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों में यह व्यवस्था पहले से लागू है. वहीं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग ने कैबिनेट को एकमुश्त बजट खर्च की जानकारी दी.

Advertisement

कैबिनेट की बैठक लोक भवन में हुई. बैठक से पहले सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा दिए गए. मुख्यमंत्री ने बीते हफ्ते फैसला लिया था कि कैबिनेट की बैठक में कोई मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement