BJP सांसद के सुरक्षाकर्मी की गुंडई, टोलकर्मी को पीटा, की हवाई फायरिंग

सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मी ने शनिवार को टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग की. घटना आगरा इनर रिंग रोड स्थित एतमादपुर टोल प्लाजा की है.

Advertisement
अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया (फाइल फोटो, Aajtak.in) अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया (फाइल फोटो, Aajtak.in)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नेताओं द्वारा अधिकारियों की पिटाई के मामलों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एक सांसद के सुरक्षाकर्मी द्वारा टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है.

इटावा से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मी ने शनिवार को टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग की. घटना आगरा इनर रिंग रोड स्थित एतमादपुर टोल प्लाजा की है. पीड़ित टोल कर्मचारी की तहरीर पर एत्मादपुर पुलिस ने कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि राम शंकर कठेरिया दिल्ली से आगरा जा रहे थे. टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने कठेरिया के काफिले को रोक दिया. आरोपों के अनुसार इससे गुस्साए कठेरिया के सुरक्षाकर्मी हवाई फायरिंग करने लगे. कर्मचारियों ने जब इसकी शिकायत कठेरिया से की, तो उन्होंने भी भगा दिया. पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

कठेरिया के निजी सचिव ने दी सफाई

घटना का वीडियो सामने आने और मामला दर्ज हो जाने के बाद कठेरिया के सचिव शरद चौहान ने सफाई दी है. चौहान ने कहा कि कठेरिया पर हमला करने आ रहे लोगों के समूह से उन्हें बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की.

उन्होंने कहा कि तब एत्मादपुर के एसएचओ को भी फोन किया जा रहा था, लेकिन उनका फोन बंद बताता रहा. चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस एस्कॉर्ट कार के आने के बाद भीड़ भाग खड़ी हुई. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पार्टी हाईकमान को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी. इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर नाराजगी भी जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने गुंडई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement