मुस्लिम परिवार के घर जाने से UP सरकार के मंत्री का इनकार, कहा- वे उपद्रवी थे

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हाल ही में हिंसात्मक प्रदर्शन देखा गया था. इस दौरान बिजनौर में हुई हिंसा के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे लेकिन उन्होंने मुस्लिमों के घर जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
कपिल देव अग्रवाल (फाइल फोटो-एएनआई) कपिल देव अग्रवाल (फाइल फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

  • योगी सरकार के मंत्री का मुस्लिमों के घर जाने से इनकार
  • सीएए के विरोध के दौरान बिजनौर हिंसा में मारे गए थे दो लोग

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हाल ही में हिंसात्मक प्रदर्शन देखा गया था. इस दौरान बिजनौर में हुई हिंसा के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे लेकिन उन्होंने मुस्लिमों के घर जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल गुरुवार को बिजनौर में हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे. 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं जब उनसे मृतकों के परिवारों के घर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उपद्रवियों के घर क्यों जाऊंगा? मुझे वहां क्यों जाना चाहिए? जो दंगे कर रहे हैं, वे समाज का हिस्सा कैसे हैं? यह हिन्दू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है.'

मजिस्ट्रेट जांच

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन को अंजाम दे रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसा भी देखी गई. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भड़की हिंसा मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. हिंसा में हुए नुकसान और सार्वजनिक संपत्तियों की तोड़फोड़ में शामिल 43 लोगों प्रशासन ने नोटिस भेजा है.

Advertisement

जिला प्रशासन ने भरपाई के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. हिंसा में जो भी शामिल होंगे, उन्हें सार्वजनिक संपत्तियों की तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी. हिंसा भड़कने के बाद 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. बिजनौर में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पांडेय ने दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement