अयोध्या के बाद प्रयागराज में लगेगी भगवान राम की विशाल मूर्ति, UP सरकार का फैसला

अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार, प्रयागराज के शृंगवेर पुर में भगवान राम की विशाल मूर्ति स्थापित करेगी. सरकार ने रामायण सर्किट के अंतर्गत श्री राम वन गमन मार्ग को विकसित करने के लिए बड़ा फैसला किया है.

Advertisement
भगवान राम और सीता की मूर्ति (फाइल फोटो-PTI) भगवान राम और सीता की मूर्ति (फाइल फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार, प्रयागराज के शृंगवेर पुर में भगवान राम की विशाल मूर्ति स्थापित करेगी. सरकार ने  रामायण सर्किट के अंतर्गत श्री राम वन गमन मार्ग को विकसित करने के लिए बड़ा फैसला किया है. भगवान राम के साथ निषादराज गुह ( केवट), जिन्होंने राम को नौका से गंगा पार करवाया था, उन दोंनो की एक साथ भव्य प्रतिमा लगेगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिमा के साथ-साथ स्थल के विकास के लिए 15 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. निषाद समाज के लोगों को जोड़ने के लिए हर साल कार्यक्रम भी करवाये जाएंगे. इस बजट में निषादराज पार्क भी बनाया जाएगा. पार्क में हर साल दीपावली के मौके पर रामायण का पाठ भी करवाया जाएगा. साथ ही पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement