लखनऊ: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सैकड़ों छात्रों को मिली नौकरी

अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक के मुताबिक, कोविड-19 महामारी को देखते हुए वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को सुलभ रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं. पहली बार कोविड में लॉकडाउन के बाद वर्चुअल तरीके से छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

Advertisement
वर्चुअल प्लेसमेंट से मिली नौकरी वर्चुअल प्लेसमेंट से मिली नौकरी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • कोरोना के बीच छात्रों को मिले जॉब ऑफर
  • 300 से ज्यादा छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
  • कंपनियों ने वर्चुअल माध्यम से की हायरिंग

लखनऊ में कोरोना महामारी के दौरान जहां एक तरफ लोगों की लॉकडाउन की वजह से नौकरियां चली गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को वर्चुअल प्लेसमेंट से नौकरियां मिली हैं. लॉकडाउन में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी का कंपनियों के साथ वर्चुअल प्लेसमेंट हुआ है.

लखनऊ की अब्दुल कलाम आजाद टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल पूल कैंपस ड्राइव लगवाई, जिसमें तकरीबन 300 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला. कंपनी कैपजिमिनाई से 37 संबद्ध संस्थानों के 154 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. डीएक्ससी टेक्नोलॉजी कंपनी से 61 संबद्ध संस्थानों के 145 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है. इस दौरान लॉकडाउन में छात्रों को कैपजिमिनाई ने 3.8 लाख रुपये प्रति वर्ष का शुरुआती जॉब ऑफर दिया है, जबकि डीएक्ससी टेक्नोलॉजी की ओर से 3.4 लाख का शुरुआती जॉब ऑफर दिया गया है. 

Advertisement

अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक के मुताबिक,  कोविड-19 महामारी को देखते हुए वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को सुलभ रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं. पहली बार कोविड में लॉकडाउन के बाद वर्चुअल तरीके से छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement