UP: तबलीगी जमात के 49 विदेशियों ने कोरोना नियम तोड़ने का कबूला जुर्म

उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पकड़े गये तबलीगी जमात के 49 विदेशी नागरिकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके बाद सीजेएम सुशील कुमारी की अदालत में हुई सुनवाई के बाद इन्हें सजा सुनाई गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • सीजेएम सुशील कुमारी ने सुनाई सजा
  • 1500 रुपये का लगाया गया अर्थदंड

उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पकड़े गये तबलीगी जमात के 49 विदेशी नागरिकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके बाद सीजेएम सुशील कुमारी की अदालत में हुई सुनवाई के बाद इन्हें सजा सुनाई गई. अदालत ने जेल में बिताई गई अवधि के बराबर कारावास व 1500 के अर्थदंड से दंडित किया है.
 
सीजेएम सुशील कुमारी ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड-19 महामारी की असामान्य परिस्थितियों में अभियुक्तों ने उस समय अपराध किया, जब समाज में अविश्वास व डर का माहौल था, इसलिए सभी विदेशी अभियुक्तों को लगाए गए आरोपों में उनकी जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार दंडित किया जाता है 

Advertisement

अदालत के समक्ष अभियुक्तों की ओर से कहा गया कि कोविड-19 महामारी एक असामान्य परिस्थिति थी, वो सभी विदेशी हैं, दूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, उनके सभी कागजात वैध हैं, उनके द्वारा जानबूझकर कोई कृत्य नहीं किया गया है, वो अपने देश वापस जाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें कम से कम दंड से दंडित किया जाए.

इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 व महामारी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, विदेशियों विषयक अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement