यूपी: बदायूं में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं स्थित कछला गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन को आये 6 लोग गहरे पानी में डूब गए. इनमें से दो को तो समय रहते बचा लिया गया लेकिन बाकी चार का अभी पता नहीं लग सका है.

Advertisement
मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 की डूबने से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 की डूबने से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंकुर चतुर्वेदी / तनसीम हैदर

  • बदायूं,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • मूर्ति विसर्जन को आए 4 की डूबने से मौत
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन को आये 6 लोग गहरे पानी में डूब गए. इनमें से दो को सकुशल बचा लिया गया जबकि 4 लोगों का पता नहीं चल सका है. इनको ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया और लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस व स्थानीय गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के तमाम प्रयासों के बाद भी 4 लोगों का पता नहीं चल सका है. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि बीती शाम फीरोजाबाद जनपद के मोहल्ला नाहर से एक परिवार मूर्ति विसर्जन के लिए आया था. दीपक गुप्ता (45) , कुनाल शर्मा (17) , भोला उर्फ भोलेनाथ (15) व रामू (35) समेत दर्जन भर लोग शुक्रवार शाम को  कछला गंगा तट पर मूर्ति विसर्जन को आये थे.
 
इस दौरान गंगा के तेज बहाव के कारण छह लोग पानी में बह गए जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया जबकि 4 लोगों का कहीं पता नहीं चल सका है. मौके पर पीएसी के अलावा गोताखोरों की कई टुकड़ियां अंधेरा होने तक शव बरामद करने का प्रयास करती रहीं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि आज सुबह से शवों की बरामदगी के लिए पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी दीपक, कुणाल,भोला उर्फ भोलेनाथ एवं रामू के शव बरामद कर लिए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement