यूपी सरकार का फैसला: एक महीने में दोबारा होगी UPTET परीक्षा, नहीं भरनी होगी फीस

रविवार के पेपर लीक होने के बाद UPTET परीक्षा रद्द कर दी गई. इससे अभ्यर्थियों में निराशा छा गई. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी मायूस होकर लौटे. मामले में यूपी सरकार ने एक महीने में दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
UPTET 2021 Cancelled UPTET 2021 Cancelled

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचने से पहले ही हो गया लीक
  • पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई UPTET परीक्षा

UPTET परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है. जिम्मेदारों ने कहा है कि परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर सरकारी बसों से वापस अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

दोबारा परीक्षा के लिए न कोई फॉर्म भरना होगा, न फीस देनी होगी. उन्होंने कहा कि आज अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को दिखाकर सरकारी बसों से वापस फ्री जा सकेंगे. परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचने से पहले पेपर लीक हुआ है. इसमें यूपी के साथ बिहार के लोग भी पकड़े गए हैं.

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर यूपी सरकार की बसों से बिना कोई पैसे दिए अपने अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. वहीं इस मामले में लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1, प्रयागराज से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement