यूपी में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ निकल सकेगी कांवड़ यात्रा, RT-PCR रिपोर्ट हो सकती हैं अनिवार्य

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों के भविष्य के आकलनों को ध्यान में रखते ही कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा, कांवड़ संघों से बात की जाए कि यात्रा में कम से कम लोग शामिल हों.

Advertisement
Kanwar Yatra Kanwar Yatra

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • योगी बोले- स्थिति को देखकर RT-PCR की करें अनिवार्यता
  • अधिकारियों को निर्देश- पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क में रहें

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकल सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी अनुमति दे दी है. हालांकि, उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए बनाई टीम-9 को आदेश दिया है कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन हो.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों के भविष्य के आकलनों को ध्यान में रखते ही कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा, कांवड़ संघों से बात की जाए कि यात्रा में कम से कम लोग शामिल हों. 

Advertisement

अन्य राज्यों से संपर्क में रहें अधिकारी
योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया, अधिकारी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से बातचीत कर कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें. साथ ही उन्होंने कहा, स्थिति को देखते हुए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है. 

श्रद्धालु हरिद्वार से जल लाकर चढ़ाते हैं मंदिरों में
हर साल लाखों लोग कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं. श्रद्धालु अपने अपने क्षेत्रों से पैदल हरिद्वार से गंगा का जल लाकर अपने यहां के शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं. इस साल 25 जुलाई से शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू होगी.

पिछले हफ्ते सीएम ने तैयारियों का लिया था जायजा
पिछले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि वे कांवड़ संघों से बात करें और यह सुनिश्चित करें कि यात्रा में अनावश्यक भीड़ ना हो.

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने लगाई रोक
पिछले साल की तरह भी कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई है. कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पूर्व के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगाई थी. पूर्व में कुंभ के आयोजन से सरकार की चारों तरफ किरकिरी हुई थी .
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement