5 लाख करोड़ हो सकता है योगी सरकार का बजट, युवाओं पर फोकस

योगी सरकार का बजट 18 फरवरी को आ रहा है. इस बजट में युवाओं के रोजगार पर खास ध्यान दिये जाने की संभावना है. साथ ही धार्मिक स्थलों और गोवंश के संरक्षण को लेकर भी विशेष व्यवस्था होने का अनुमान है.

Advertisement
18 फरवरी को योगी सरकार का बजट (फोटो- PTI) 18 फरवरी को योगी सरकार का बजट (फोटो- PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • 18 फरवरी को योगी सरकार का बजट
  • 5 लाख करोड़ का हो सकता है बजट
  • बजट में युवाओं के रोजगार पर खास ध्यान

योगी आदित्यनाथ सरकार मंगलवार को उत्तर प्रदेश का अगल बजट पेश करने जा रही है. योगी सरकार का ये चौथा बजट 5 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है.  साथ ही इसमें युवाओं पर फोकस किया जा सकता है. गोवंश संरक्षण केंद्रों का बजट भी बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

बजट से पहले जो संभावना जताई जा रही है उसके हिसाब से हाई स्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन छात्रों के लिए इंटर्नशिप ऐलान हो सकता है. इसके तहत 6 महीने से 1 साल तक 2500 रुपये प्रतिमाह नकद दिए जाएंगे, जिसके बाद प्लेसमेंट दिलाने की योजना है. यानी बेरोजगारी पर मचे बवाल के बीच यह एक बड़ा फैसला हो सकता है.

नई यूनिवर्सिटीज का हो सकता है ऐलान

वहीं, अलीगढ़, आजमगढ़ और सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय ऐलान हो सकता है. तो गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, नोएडा में पुलिस फॉरेंसिक विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कौशल विकास विश्वविद्यालय की भी घोषणा बजट में की जा सकती है. इसके अलाव 10 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए बजट मिल सकता है. साथ ही अटल चिकित्सा विवि को भी बजट मिलना तय माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- यूपी में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन हुआ महंगा, प्रॉपर्टी मार्केट पर होगा असर

धार्मिक स्थलों को मिलेगी तरजीह

अयोध्या, मथुरा और काशी के साथ यूपी के अन्य धार्मिक स्थलों को भी बजट में तरजीह मिलने की संभावना है. अयोध्या में श्रीराम की विशालतम प्रतिमा की स्थापना और क्षेत्र के विकास के लिए बजट मुहैया कराया जाएगा. जबकि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए भी बजट की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, मथुरा में ब्रज परिक्रमा पथ निर्माण के लिए बजट दिया जाएगा.

बजट में और क्या हो सकता है अहम

-श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों को बजट.

- तहसील स्तर पर ही आईटीआई की स्थापना के लिए बजट.

- कर्नाटक की तर्ज पर प्लेसमेंट हब.

- नौकरी पाने वालों की 1 साल तक होगी ट्रैकिंग. काम कर रहे हैं या नहीं.

- शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए होगा बजट.

- शिक्षा, पुलिस और अन्य विभागों में भर्ती के लिए होगा बजट.

- फास्ट ट्रैक कोर्ट के संचालन के लिए होगा बजट.

- कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन का होगा बजट.

- छात्रवृत्ति योजना के लिए होगा बड़ा बजट.

- सामूहिक विवाह योजना पर भी बजट में होगा फोकस.

- कृषक दुर्घटना कल्याण योजना लिए बजट में होगी बड़ी व्यवस्था.

Advertisement

- गोवंश संरक्षण केंद्रों के लिए भी बजट बढ़ाया जाएगा.

- बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के 7 जिलों के लिए विशेष पाइप जल योजना के लिए बजट.

- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर-बलिया लिंक, गोरखपुर लिंक और गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में होगा बड़ा प्रावधान.

- जेवर अंतरराष्ट्रीय ग्रीन-फील्ड एयरपोर्ट का विस्तार.

- अयोध्या के श्री राम एयरपोर्ट समेत 6 शहरों में एयरपोर्ट के विकास के लिए बजट.

- निवेशकों को वित्तीय सुविधाएं देने से जुड़ी नीतियों के लिए बजट में होगी व्यवस्था.

- मंडल स्तर पर फॉरेंसिक लैब, पुलिस बल के लिए नई तकनीक, संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मिलेगा बजट.

- सचिवालय की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरों और आधुनिक उपकरणों के लिए मिलेगा बजट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement