यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने और उम्मीदवारों का किया ऐलान

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. 9 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं और 12 तारीख को नतीजे आएंगे.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • कुल 100 सीटें, सपा के पास बहुमत
  • 9 अप्रैल को वोटिंग, 12 को आएंगे नतीजे

यूपी विधान परिषद के चुनाव नजदीक आ गए हैं. विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद अब समाजवादी पार्टी विधान परिषद के चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है. उसकी तरफ से कई प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा चुका है. अब कुछ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. 

पार्टी की तरफ से देवरिया से कफील खान, बलिया से अरविंद, गाजीपुर से भोलानाथ, सीतापुर से अरुणेश कुमार, गोंडा से भानु कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. कल भी सपा की तरफ से कुछ बड़े नामों का ऐलान किया गया था. उस लिस्ट के मुताबिक प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव, गोरखपुर-महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह साजन, बस्ती सिद्धार्थनगर से संतोष यादव सनी, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव 'गुड्डू', मथुरा-एटा-कासगंज से उदयवीर सिंह और रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को प्रत्याशी बनाया गया था.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें होती हैं. 100 में से 36 सीटें स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि चुनते हैं. इसके अलावा कुल 100 सीटों में से 1/12 यानी 8-8 सीटें शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 10 अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को राज्यपाल विधान परिषद के रूप में मनोनीत करते हैं. अभी इस समय 48 सीटों के साथ विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के पास बहुमत है. लेकिन अब उसके आठ साथी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बसपा का एक नेता भी भाजपा में आया है.

इस बार यूपी विधान परिषद का चुनाव 9 अप्रैल को होने जा रहा है और 12 अप्रैल को नतीजा आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement