उन्नाव: पीड़िता की आपबीती, कहा- केस वापस कराने के लिए मेरे पिता को मार डाला

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मेरे पापा को नीम के पेड़ से बांधकर मारा. इस दौरान पुलिस भी वहीं खड़ी रही. पुलिस ने हमारे पापा का इलाज भी नहीं कराया और जेल में डाल दिया.

Advertisement
आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर

जावेद अख़्तर

  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता पिता की मौत के बाद बवाल हो गया है. आरोप इलाके के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगियों पर है. हालांकि, वो लगातार इससे इनकार कर रहे हैं.

जबकि पीड़िता अपने बयान पर अडिग है. उसने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में विधायक की करतूत को सिलसिलेवार तरीके से बताया. पीड़िता ने बताया कि ये घटना 4 जून 2017 की है.  रात करीब 8 बजे मोहल्ले की एक महिला हमें विधायक कुलदीप सेंगर के पास ले गई थी. जो बीजेपी के नेता हैं. जहां उन्होंने मेरे साथ रेप किया.

Advertisement

घरवालों को बताने पर मारने की धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विधायक ने रेप के बाद उसे धमकी दी कि अगर घर में बताया तो पूरे परिवारवालों को मरवा दूंगा. पीड़िता ने कहा, 'उन्होंने जो धमकी दी थी आज वही कर दिखाया. हमें एक साल से इंसाफ नहीं मिल रहा है. थोड़ा बहुत मारते तो मेरे पिता बच भी जाते, लेकिन कुलदीप सिंह, अतुल सिंह ने मिलकर मेरे पापा को मार दिया.'

पापा को इसलिए मारा

पीड़िता ने बताया कि जब हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हमने कोर्ट में 156/3 का केस कर दिया. इसके बाद जब दिल्ली से मेरे पापा उन्नाव आए तो मुकदमा वापस लेने के लिए विधायक और उनके लोगों ने मेरे पापा के साथ बुरी तरह मारपीट की.

पुलिस ने नहीं कराया इलाज

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मेरे पापा को नीम के पेड़ से बांधकर और पानी डाल-डालकर मारा. इस दौरान पुलिस भी वहीं खड़ी रही. पुलिस वहां से हमारे पापा को ले गई और अस्पताल के बजाय जेल में डाल दिया. हमारे पापा का इलाज भी नहीं कराया.

Advertisement

योगी से मिला आश्वासन

योगी जी मिले तो उन्होंने हमारी एप्लीकेशन लेकर कहा कि चार-पांच दिन में जांच हो जाएगी. लेकिन उसके बाद कोई जांच नहीं हुई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पिटाई का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के पिता को बुरी तरह पीटा गया था. रिपोर्ट के मुताबकि, शरीर में 14 जगहों पर गंभीर चोट के निशान बताए गए हैं. चोट की वजह से अंदर के कुछ अंग भी फट गए थे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement