उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नेशनल थर्मल पॉवल प्लांट के अंदर बॉयलर फटने से बड़ा हो गया है. इस हादसे में अब तक 12 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अब घटना का वीडियो सामने आया है. ट्विटर पर हादसे का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एनटीपीसी प्लांट से धुएं का गुबार आसमान की तरफ उड़ता हुआ नजर आ रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये हादसा 6 नम्बर यूनिट में बॉयलर फटने से हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयलर और उसके आसपास के प्लांट से गहरा धुआं उठ रहा है.
यहां देखें वीडियो...
जिस प्लांट से ये धुआं निकल रहा है, वहीं चारदीवारी के बाहर सड़क पर एक शख्स खड़ा नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं राहत बचाव का काम जारी है.
जावेद अख़्तर