UP बनेगा इलेक्ट्रॉनिक हब, IT कंपनी निवेश करेगी 41450 करोड़

उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाली दस कंपनियों में सात कंपनी आईटी सेक्टर की हैं. जिनके निवेश के माध्यम से यूपी में आईटी हब बनेगा और लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

विवेक पाठक / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक हब के रूप में पहचान मिलने जा रही है. दरअसल हाल में संपन्न यूपी इंवेस्टर समिट-2018 के जरिए उत्तर प्रदेश को मिले 60000 करोड़ के निवेश में से 41450 करोड़ का निवेश आईटी सेक्टर में आया है.

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में आईटी सेक्टर में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. यूपी के उप-मुख्यमंत्री और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रौधोगिकी मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के मुताबिक आने वाले तीन वर्षों में प्रदेश के 1.5 लाख युवाओं को इस निवेश के जरिए नौकरी मिलने की संभावना है.

Advertisement

यूपी के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश करने वाली कंपनियां रिलायंस जिओ और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अपनी-अपनी योजनाओं का शुभारंभ करेंगी. इनके अलावा तीन कंपनियां टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और बीएसएनएल पांच-पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं.

वहीं वन नाइन सेवन कम्युनिकेशन लिमिटेड 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और टीसीएस भी 2300 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

हालांकि अधिकतम निवेश नोएडा, ग्रेटर नोएडा मे होने की उम्मीद है. लेकिन कंपनियों ने लखनऊ में बनी आईटी सिटी और और अन्य शहरों में भी दिलचस्पी दिखाई है. पिछले 3 सालों में देश में 106 कंपनियों ने निवेश किया है जिसमें 47 उत्तर प्रदेश में हैं. बताया जा रहा है कि कई शहरों में आईटी हब बनाए जाएंगे. फिलहाल लखनऊ, मेरठ, आगरा में इनका काम शुरू है. जबकि वाराणसी, कानपुर व गोरखपुर में भी आईटी पार्क बनाने की सहमति दी जा चुकी है.

Advertisement
बता दे कि राजधानी लखनऊ में 29 जुलाई को हुए यूपी इंवेस्टर समिट-2018 के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ के 81 प्रोजेक्ट का बटन दबाकर शिलान्यास किया था. इस अवसर पर कई बड़े उद्योगपतियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement