यूपी रेरा सख्त, फंड का दुरुपयोग करने वाले डेवलपर्स पर होगी कार्रवाई

रियल एस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी उत्तर प्रदेश उन डेवलपर्स को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने ग्राहकों का पैसा प्रोजेक्ट में लगाने की जगह उसे किसी दूसरे प्रोजेक्ट या काम के लिए इस्तेमाल किया है.

Advertisement
रियल एस्टेट (फोटो-इंडिया टुडे अर्काइव) रियल एस्टेट (फोटो-इंडिया टुडे अर्काइव)

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

घर खरीदारों से पैसे लेकर उसे प्रोजेक्ट में लगाने की जगह कहीं और लगाने वाले या गबन करने वाले डेवलपर्स पर अब रियल एस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी उत्तर प्रदेश यानी रेरा कार्रवाई करने के मूड में है. यूपी रेरा ने फंड डायवर्ज़न के दोषी पाए गए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 48-48 डेवलपर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है.

Advertisement

यूपी रेरा उन डेवलपर्स को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने ग्राहकों का पैसा प्रोजेक्ट में लगाने की जगह उसे किसी दूसरे प्रोजेक्ट या काम के लिए इस्तेमाल किया है. दरअसल, इस साल की शुरुआत में फंड डायवर्ज़न के दोषी डेवलपर्स का पता लगाने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने अंतरराष्ट्रीय ऑडिट फर्म करी एंड ब्राउन से ऑडिट कराया था.

इस ऑडिट रिपोर्ट के पहले चरण में नोएडा में फंड डायवर्जन करने वाले 11 डेवलपर्स के नाम सामने आए थे. इन डेवलपर्स में 3सी, ओमैक्स, यूनिटेक के नाम शामिल थे. हालांकि दूसरे चरण में अथॉरिटी ने फंड डायवर्ज़न में शामिल रहे डेवलपर्स के ना तो नाम बताए और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की. उसीके ग्राहकों ने आरटीआई में अथॉरिटी से फंड डायवर्ज़न की जानकारी मांगी तो उन्हें डेवलपर की आपत्ति के आधार पर देने से मना कर दिया गया. ऑडिट के बाद से ठंडे बस्ते में पड़े इस मामले में अब रेरा बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है.

Advertisement

यूपी रेरा के सदस्य बलविंदर कुमार के मुताबिक पहले तो सभी 96 डेवलपर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद संतोषजनक जवाब ना मिलने पर रेरा उनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने से लेकर दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया तक शुरू करने का निर्देश दे सकता है. यानी रेरा के इस फैसले से धोखेबाज डेवलपर्स में खलबली मचना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement