यूपी के प्राइमरी टीचर्स के लिए खुशखबरी, ग्रामीण इलाकों से शहर में ट्रांसफर लेना होगा आसान

यूपी के प्राइमरी टीचर्स (UP Primary Teachers) के लिए खुशखबरी (Good News) है. अब टीचर्स के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफर (Transfer) लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.

Advertisement
UP Primary Teacher (प्रतीकात्मक तस्वीर) UP Primary Teacher (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अभिषेक मिश्रा

  • कानपुर,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों में ट्रांसफर लेना होगा आसान
  • ग्रामीण और शहरी काडर खत्म करने का फैसला
  • यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का ऐलान

यूपी के प्राइमरी टीचर्स (UP Primary Teachers) के लिए खुशखबरी (Good News) है. अब टीचर्स के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफर (Transfer) लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण और शहरी काडर खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही, नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी माध्यम के परिषद के स्कूलों को बंद करने का भी निर्णय लिया गया है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कानपुर में यह घोषणा की.

Advertisement

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा, ''परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण काडर को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की संख्या काफी ज्यादा है और शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है. काडर खत्म होने से शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी.''

मंत्री ने यह भी कहा कि अंग्रेजी माध्यम के परिषद के स्कूल खोले गए थे, लेकिन अब नई शिक्षा नीति में इसे बंद कर दिया जाएगा. सभी स्कूलों में मातृभाषा में शिक्षा होगी और इसे तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने हैं. इसके लिए एक समिति आईआईटी कानपुर की राय लेगी. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी."

Advertisement

शिक्षकों को प्रमोट करने की भी प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

इससे पहले बेसिक शिक्षा मंत्री ने 5 साल बाद प्राथमिक शिक्षकों को प्रमोट करने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी किए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही शिक्षकों को प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि यूपी के 1.4 लाख से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में करीब 3 लाख सहायक शिक्षक और प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, लेकिन 2016 से उनका प्रमोशन नहीं हुआ है. प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक पद खाली पड़े हैं. वहीं, प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में कोई विवाद लंबित नहीं होने पर उनके प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नत करने के निर्देश भी मंत्री ने जारी किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement