सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के देवरिया जिले में तैनात यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव के साथ स्कूटी पर एक महिला बात करती नजर आ रही है.
इस वीडियो में महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर स्वार है. इसमें महिला हेलमेट पहने हुए है और उन्होंने अपनी बच्ची को भी हेलमेट पहना रखा है. रोड सेफ्टी के संबंध में महिला की चिंता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अपने बच्चे के लिए महिला की चिंता को सलाम है. एसपी ने लिखा, 'देवरिया के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कदम भी सराहनीय है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सुरक्षा के लिए महिला की चिंता की सराहना करते हुए उनकी बच्ची को उसके स्कूल में पुरस्कृत करने का वादा किया.'
यूपी पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संदेश दे रही है. रोड सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूपी पुलिस की सक्रियता बढ़ी है.
aajtak.in