उत्तर प्रदेश: स्कूटी सवार महिला की फैन हुई UP पुलिस, वीडियो वायरल

इस वीडियो में महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर स्वार है. इसमें महिला हेलमेट पहने हुए है और उन्होंने अपनी बच्ची को भी हेलमेट पहना रखा है. रोड सेफ्टी के संबंध में महिला की चिंता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
बच्ची के साथ हेलमेट पहने महिला बच्ची के साथ हेलमेट पहने महिला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के देवरिया जिले में तैनात यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव के साथ स्कूटी पर एक महिला बात करती नजर आ रही है.

इस वीडियो में महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर स्वार है. इसमें महिला हेलमेट पहने हुए है और उन्होंने अपनी बच्ची को भी हेलमेट पहना रखा है. रोड सेफ्टी के संबंध में महिला की चिंता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के एडिशनल एसपी ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अपने बच्चे के लिए महिला की चिंता को सलाम है. एसपी ने लिखा, 'देवरिया के ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कदम भी सराहनीय है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सुरक्षा के लिए महिला की चिंता की सराहना करते हुए उनकी बच्ची को उसके स्कूल में पुरस्कृत करने का वादा किया.'

यूपी पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संदेश दे रही है. रोड सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूपी पुलिस की सक्रियता बढ़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement