UP पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के लिए वोटिंग सम्पन्न, 17 जिलों में छिटपुट हिंसा के बीच हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 17 जिलों में वोट डाले गए हैं.

Advertisement
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान (फाइल फोटो: PTI) यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • यूपी पंचायत चुनाव का अंतिम चरण सम्पन्न
  • 17 जिलों में हो हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 17 जिलों में वोट डाले गए हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखी गई .इस चरण में कुल 2.98 करोड़ वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. 

इस चरण में अंबेडकरनगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, हापुड़, संभल, सीतापुर, सौनभद्र में मतदान मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा.  

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान 
अलीगढ़ में 62%
संभल में 67%
कुशीनगर में 60.36%
सोनभद्र में 55.84%
शाहजहांपुर में 65.5%
मथुरा में 63.06%
अम्बेडकरनगर में 60.33%
कौशाम्बी में 56.05%

पंचायत चुनाव में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को तीन चरणों का मतदान हो गया है. गुरुवार को चौथा चरण सम्पन्न हुआ और 2 मई को नतीजे घोषित किए जाने हैं. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच हुए पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी दलों की निगाहें टिकी हैं. इन चुनावों को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement