जौनपुर के सिकरारा से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं बाहुबली धनंजय की पत्नी श्रीकला

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह ने जौनपुर जिले के सिकरारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाग्य आजमाया था. श्रीकला सिंह सिकरारा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गई हैं.

Advertisement
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह (फाइल फोटो) धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर श्रीकला की नजर
  • 2022 विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं धनंजय की पत्नी 

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे अब आने लगे हैं. पूर्वी यूपी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था. पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह ने जौनपुर जिले के सिकरारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाग्य आजमाया था.

Advertisement

श्रीकला सिंह सिकरारा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गई हैं. धनंजय सिंह की पत्नी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से शिकस्त दी. मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली श्रीकला ने चुनाव से पहले भी यह कहा था कि वो प्रचार के लिए जहां भी जा रही हैं, उन्हें लोगों का पूरा प्यार मिल रहा है. वो जहां भी जा रही हैं, लोग उन्हें सिर-माथे पर बिठा रहे हैं.

श्रीकला ने आजतक से बात करते हुए यह भी कहा था कि उनके कार्यकाल में बगैर भ्रष्टाचार के विकास कार्य होंगे, लोगों को ये भी भरोसा है. श्रीकला जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ना चाहती हैं. वो बीजेपी के टिकट पर साल 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हैं. गौरतलब है कि दक्षिण भारत की पृष्ठभूमि से आने वाली श्रीकला साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement