यूपी: अब मिर्जापुर में मिले फर्जी नियुक्ति वाले 64 सरकारी कर्मचारी, गिरी गाज

योगी सरकार ने मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की है. शासन के निर्देश पर मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ कर्मचारी के पद पर तैनात 64 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- Aajtak) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- Aajtak)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

  • स्वास्थ्य विभाग के 64 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
  • इनकी नियुक्तियों में नहीं हुआ था नियमों का पालन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति के आधार पर नौकरी कर रहे 64 कर्मचारियों की सेवा शासन के निर्देश के बाद समाप्त कर दी गई हैं. इन नियुक्तियों को लेकर काफी समय से सीबीसीआईडी की जांच चल रही थी, जिसमें फर्जी पाया गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत योगी सरकार ने मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग में ये बड़ी कार्रवाई की. शासन के निर्देश पर मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ कर्मचारी के पद पर तैनात 64 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. लखनऊ से निर्देश पर जिले में हुई कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में यह फर्जी नियुक्ति 1996 से 1998 के बीच हुई थी, जिसकी सीबीसीआईडी जांच भी चल रही थी. जांच के बाद पाया गया कि इन नियुक्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसलिए यह फर्जी नियुक्ति है. सीएमओ का कहना है कि आदेश के बाद सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मिर्जापुर के सीएमओ ओपी तिवारी ने बताया, 64 लोगों की नियुक्तियां शासन के निर्देश पर समाप्त कर दी गई हैं. ये नियुक्तियां 1996 से 1998 के बीच हुई थीं. इसकी सीबीसीआईडी जांच भी चल रही थी, जिसमें पाया गया कि ये नियुक्तियां फर्जी हैं. इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement