मेरठः पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया राजद्रोह का केस

मेरठ में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का दावा है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • पुलिस ने कहा- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की हो रही पहचान
  • मेरठ एसपी सिटी ने कहा- नारेबाजी में शामिल थे 18 से 22 साल के युवक

मेरठ में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.

Advertisement

दरअसल मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है. उनका कहना है कि वहां 18 से 22 साल के लड़के मौजूद थे.

एसपी सिटी ने इस संबंध में कहा कि वो लिसाड़ी रोड से भूमिया के पुल चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी वहां काफी बवाल चल रहा था. कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तब उनसे कहा गया था कि अगर पाकिस्तान पसंद है तो वहां चले जाओ.

आपको बता दें कि शुक्रवार को एनआरसी को लेकर हुए बवाल के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी सिटी अखिलेश नारायण और एडीएम सिटी इतने खफा नजर आ रहे हैं कि वो हंगामा कर रहे लोगों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement