लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतक के पिता ने रोका अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का लगाया आरोप

 गुरविंदर के बहराइच स्थित थाना मटेरा क्षेत्र के गांव नबीनगर मोहरनिया में मंगलवार को अंतिम संस्कार की तैयारी थी लेकिन गांव में अंतिम संस्कार में शामिल भारी भीड़ के बीच उनके पिता सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को गोली लगी है. 

Advertisement
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • मृतक के पिता ने पीएम रिपोर्ट को ठहराया गलत
  • नबीनगर मोहरनिया में रोका गया अंतिम संस्कार

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को बहराइच में एकाएक रोक दिया गया. गुरविंदर के बहराइच स्थित थाना मटेरा क्षेत्र के गांव नबीनगर मोहरनिया में मंगलवार को अंतिम संस्कार की तैयारी थी लेकिन गांव में अंतिम संस्कार में शामिल भारी भीड़ के बीच उनके पिता सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को गोली लगी है. गोली मंत्री के बेटे ने चलाई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बना दी गई. उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, वहीं गांव में भारी फोर्स की तैनाती है. जिले के डीएम, एसपी समेत देवीपाटन मंडल के आईजी मौके पर नाराज लोगों के मान मनौवल में लगे रहे. वहीं एडिशनल एस पी ज्ञानंजय सिंह ने गतिरोध समाप्त होने का भरोसा जताया.

Advertisement

वहीं, लखीमपुर में भारतीय किसान यूनियन ने नेता राकेश टिकैत व एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के लखीमपुर घटना के शांतिपूर्ण समझौते के बाद ये लगभग लगने लगा था कि पिछले तीन दिनों से यू पी में पुलिस व किसान यूनियन के बीच जारी गतिरोध समाप्त हो जाएगा लेकिन बीती रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक लखीमपुर के बाद मामला जितनी तेजी से बहराइच ट्रांसफर हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है.

बीती रात 10 बजे लखीमपुर में मारे गए युवक गुरविंदर व दलजीत का शव बहराइच के उनके गांव पहुंच गया. सुबह 10 बजे तक दोनों शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी भी हो चुकी थी. बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र के नबीनगर मोहरनिया में मंगलवार सुबह से भारी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी था. लेकिन मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही यह सूचना चारों तरफ फैली कि मृतक गुरविंदर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से मौत नहीं होना दर्शाया गया है. विवाद बढ़ने लगा और लोगों की भीड़ बढ़ने लगी.

Advertisement

मोहरनिया में भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह, यूनियन के जिला बहराइच के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा समेत भारतीय किसान यूनियन के तमाम नेता सुबह से डेरा जमाए दिखे लेकिन जैसे ही चंडीगढ़ पंजाब की एक्टर, सिंगर व सोशल एक्टिविस्ट सोनिया सिंह मान ने मीडिया के सामने पीएम रिपोर्ट में धोखा किये जाने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि योगी प्रशासन पूरी तरह दबंगई पर उतर आई है और जब तक दोबारा पोस्टमार्टम दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की मौजूदगी में नहीं होगा तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा.

मोहरनिया में माहौल बदल गया. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि मृतक के साथ न्याय नहीं हुआ है व उनके नेता राकेश टिकैत मोहरनिया पहुंच रहे हैं. लखीमपुर में मारे गए युवक गुरविंदर सिंह जो कि बहराइच के नबी नगर, मोहरनिया थाना मटेरा के निवासी थे. मृतक के पिता सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को मंत्री के बेटे मोनू मिश्रा ने गोली मारी है. पीएम रिपोर्ट भी बदल दी गई है. उन्हें इंसाफ चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement