UP: PET देकर बाहर निकला युवक, महिला ने चप्पलों से पीटा

हाथरस शहर के बागला इंटर कॉलेज के बाहर एक महिला ने एक युवक को चप्पलों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस पिटाई के पीछे की कहानी बहुत चौंकाने वाली है. देर शाम को पीड़ित युवक के साथी हाथरस पहुंच गए. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.

Advertisement
युवक को चप्पलों से पीटती महिला युवक को चप्पलों से पीटती महिला

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर के बागला इंटर कॉलेज के बाहर एक महिला ने एक युवक को चप्पलों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस पिटाई के पीछे की कहानी बहुत चौंकाने वाली है. युवक को उसके ससुरालवालों के इशारे पर महिला ने पिटाई की और जैसे ही पुलिस आई तो रफूचक्कर हो गई.

देर शाम को पीड़ित युवक के साथी हाथरस पहुंच गए. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है. आपको बता दें कि जनपद फिरोजाबाद के एक गांव निवासी युवक शहर के बागला इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में पीईटी परीक्षा देने आया था. युवक परीक्षा देकर बाहर आया तो मामला बिगड़ गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वह परीक्षा समाप्ति के बाद दोपहर को अपने साथी के पास दूसरे परीक्षा केंद्र पर जा रहा था. इसी दौरान उसे एक युवक मिला, जिसने तीन-चार लोगों बुला लिया. सभी ने युवक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोप है कि उन्हीं युवकों ने फोन करके एक महिला को बुला लिया.

इसके बाद फ़िरोजाबाद निवासी युवक को जमीन पर गिरा कर महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा, जिसका वीडियो एक व्यक्ति ने बना लिया. यहां पर पुलिस बुलाए जाने की बात सुनते ही महिला के होश उड़ गए और वह वहां से भाग गई. 

देर शाम को फिरोजाबाद निवासी युवक के साथी भी हाथरस पहुंच गए. युवक ने अपने साथ हुई पूरी घटना उनको बताई और इस संबंध में कोतवाली सदर में तहरीर दी,  जिस पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement