यूपीः रमजान में जुलूस निकालने की इजाजत दे सरकार, मौलाना यासूब अब्बास ने लिखी CM योगी को चिट्ठी

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के मुताबिक, रमजान के लिए हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, इसमें लखनऊ सहित प्रदेश में जुलूस की बात कही है. जब पंचायत चुनाव हो सकते हैं, जब देश में 5 जगह चुनाव हो सकते हैं, प्रधानी का चुनाव हो सकता है, सोशल मीटिंग हो सकती है तो हमारे जुलूस क्यों नहीं?

Advertisement
मौलाना यासूब अब्बास मौलाना यासूब अब्बास

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • रमजान में जुलूस निकालने की मांग
  • मौलाना यासूब ने CM योगी को लिखी चिट्ठी
  • पंचायत चुनाव का दिया हवाला

लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने चुनावी रैली में लाखों लोगों की भीड़ जमा होने का हवाला देते हुए 19वें और 21वें रमजान पर जुलूस निकालने की इजाजत मांगी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना गाइडलाइन के साथ पंचायत चुनाव हो सकते हैं तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रमजान का जुलूस निकालने की भी इजाजत दी जाए. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 19वें और 21वें रमजान का जुलूस निकाला जाना है. इसके लिए शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है और उस पत्र में रमजान पर जुलूस पर निकालने की अनुमति की बात कही है. साथ ही इस बात का जिक्र भी किया कि जिस तरीके से पंचायती चुनाव और चुनावी रैली में लाखों की तादाद में लोग जमा हो सकते हैं तो सरकार कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए रमजान पर जुलूस को क्यों नहीं निकलवा सकती. 

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के मुताबिक, रमजान के लिए हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, इसमें लखनऊ सहित प्रदेश में जुलूस की बात कही है. जब पंचायत चुनाव हो सकते हैं, जब देश में 5 जगह चुनाव हो सकते हैं, प्रधानी का चुनाव हो सकता है, सोशल मीटिंग हो सकती है तो हमारे जुलूस क्यों नहीं? लिहाजा हमने पत्र लिख कर मांग की है कि जुलूस निकलवाने दिया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू के अलावा कई जिलों में कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इसी बीच मौलाना यासूब अब्बास ने रमजान में जुलूस निकालने की अनुमति देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं. यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement