यूपी वालों को लगेगा बिजली का जोरदार झटका? बढ़ सकते हैं दाम

सूत्रों के मुताबिक ऊर्जा विभाग ने नए टैरिफ में घरेलू बिजली को 6.20 पैसे से बढ़ाकर 7.50 पैसे करने का फैसला किया है. वहीं, कमर्शियल बिजली के दाम 8 रुपये से बढ़ाकर 8.85 पैसे तक करने का प्रस्ताव सौंपा है.

Advertisement
यूपी में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम (फाइल फोटो) यूपी में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे ऊर्जा विभाग को उबारने के लिए सरकार एक बार फिर उपभोक्ताओं पर दबाव डालने वाली है. प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए इस बात के संकेत दिए हैं.

बिजली की दरों को बढ़ाए जाने को लेकर ऊर्जा विभाग ने नियामक आयोग का दरवाजा खटखटाया है. ऊर्जा विभाग ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए दर बढ़ाए जाने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक ऊर्जा विभाग ने नए टैरिफ में घरेलू बिजली को 6.20 पैसे से बढ़ाकर 7.50 पैसे करने का फैसला किया है. वहीं, कमर्शियल बिजली के दाम 8 रुपये से बढ़ाकर 8.85 पैसे तक करने का प्रस्ताव सौंपा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि नियामक आयोग जल्द ही फैसला लेगा और सितंबर के पहले हफ्ते से बिजली महंगी हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश में जिन लोगों पर बिजली का बड़ा बकाया है, उन पर कार्रवाई के लिए भी अभियान की शुरुआत होगी. जिसके तहत 10 हजार से ज्यादा बिजली बकायेदारों का कनेक्शन कटेगा.

प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार के सख्त निर्देश के बाद इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. हर बिजली वितरण खंड को 250 लोगों की लिस्ट दी गई है. जिसके तहत बिजली विभाग अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए जिन लोगों पर बिजली का बकाया है, उनकी बिजली गुल करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement