अयोध्या में भूमि पूजन से बड़े आयोजन की तैयारी, यूपी सरकार का ये है प्लान

संस्कृति विभाग की प्लानिंग के मुताबिक आने वाले अक्टूबर में दशहरे के बाद भव्य रामलीला का अयोध्या में आयोजन होगा.

Advertisement
अयोध्या में भव्य रामलीला आयोजन की तैयारी (फाइल फोटो-PTI) अयोध्या में भव्य रामलीला आयोजन की तैयारी (फाइल फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

  • संस्कृति विभाग ने आयोजन का प्रस्ताव किया तैयार
  • अयोध्या में इस बार होगा भव्य रामलीला का आयोजन
  • सीएम योगी की मंजूरी के बाद प्लान पर अमल शुरू

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के भव्य आयोजन के बाद यूपी सरकार अयोध्या में उससे भी बड़ा आयोजन कराने की तैयारी में है. यूपी सरकार का संस्कृति विभाग इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी के साथ प्रस्ताव तैयार कर चुका है.

Advertisement

सरकार की तरफ से आख़िरी सहमति के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा. विभाग की प्लानिंग के मुताबिक आने वाले अक्टूबर में दशहरे के बाद भव्य रामलीला का अयोध्या में आयोजन होगा. वैसे हर साल रामलीला का आयोजन अयोध्या में होता है. लेकिन सरकार इस बार राम मंदिर के निर्माण के दौरान होने वाली रामलीला को बेहद ख़ास बनाने की तैयारी में है.

रामजन्मभूमि ट्रस्ट की 20 अगस्त को होगी बैठक, मास्टर प्लान पर होगा फैसला

उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग की तरफ़ से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव पर तमाम बैठकें और प्रेजेंटेशन हो चुका है. बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर का इंतजार है. पहली बार इतने ऐसतिहासिक रामलीला के मंचन के लिए फिल्मी सितारे भी अयोध्या पहुंचेंगे. इसमें विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस रामलीला के लिए मुख्य किरदारों का चयन भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे. मनोज तिवारी अंगद का किरदार निभाएंगे, बिंदु दारा सिंह हनुमान, मशहूर सीरियल चंद्रकांता में किरदार निभा चुके शहबाज खान के रावण का रोल निभाने की संभावना है.

इसके अलावा आशुतोष राणा समेत बॉलीवुड के कई मशहूर चरित्र अभिनेता रामलीला के मंचन में हिस्सा लेंगे. राम-सीता के किरदार के लिए कलाकारों का चयन अभी बाक़ी है. इस आयोजन के दौरान टीवी पर पहले प्रसारित हो चुके रामायण धारावाहिक के कलाकारों को भी बुलाने का विचार है.

राम मंदिर के चंदे पर जालसाजों की नजर, फर्जीवाड़े से बचने के लिए LOGO पेटेंट कराएगा ट्रस्ट

बॉलीवुड कलाकारों की तरफ से बनाये गये इस प्रपोजल की अगुवाई कलाकार राजा बुंदेला कर रहे हैं. इस रामलीला के दौरान पूरी अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. शहर में कई जगह राम के जीवन से जुड़ी झाकियां और मंचन के कार्यक्रम किये जाएंगे.

रामजन्मभूमि ट्रस्ट भी इन कार्यक्रमों में सहयोग करेगा. मुख्य आयोजन के लिये यूपी सरकार विशेष बजट का प्रावधान करेगी. पूरी रामलीला का प्रसारण उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में एलईडी के माध्यम से भी कराएगी. इस बारे में संस्कृति विभाग संबंधित अधिकारियों और विभाग के मंत्री को पहले ही प्रेजेंटेशन दे चुका है. राम मंदिर के निर्माण के दौरान इस भव्य रामलीला आयोजन के सहारे सरकार भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रसार और प्रचार का काम करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement