UP: पीएम, सीएम समेत कई नेताओं के ख‍िलाफ फेसबुक पर आपत्त‍िजनक पोस्ट, 13 के ख‍िलाफ FIR दर्ज

सैफई निवासी सुधर सिंह के फेसबुक पर आई यदुवंशी मुंबई नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से अभद्र पोस्ट डाली, जिसमें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई थी.

Advertisement
अख‍िलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के खि‍लाफ भी FB पर भद्दी पोस्प्ट लिखी गई थीं अख‍िलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के खि‍लाफ भी FB पर भद्दी पोस्प्ट लिखी गई थीं

अनूप श्रीवास्तव / रोहित गुप्ता

  • इटावा ,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

इटावा के सैफई में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव और बीजेपी सांसद हेमा मलिनी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. थाना सैफई में पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त समेत 13 के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है.

सैफई निवासी सुधर सिंह के फेसबुक पर आई यदुवंशी मुंबई नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से अभद्र पोस्ट डाली, जिसमें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. सीएम की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र पोस्ट देखने के बाद सुघर सिंह ने यदुवंशी के चैट बॉक्स में एसएमएस कर ऐसी पोस्ट को हटाने का निवेदन किया, लेकिन उसने सुधर सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा में फेसबुक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में यदुवंशी और उसके 10 दोस्तों ने उसी पोस्ट पर गंदी गालियां लिखी थीं.

Advertisement

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आपको बता दें कि इस मामले में सैफई थाना में अपराध संख्या 16/16 धारा 66A आईटी एक्ट 504 506 एससी एक्ट के तहत आई के यदुवंशी, अमरजीत यदुवंशी, मऊ के छोटे यादव, मुकेश यादव, शिवा यादव, सनी यादव, बबलू यादव, अमेठी के योगेन्द्र यादव, अनिल यादव अयोध्या से मारूती यादव, बलिया से अंशुल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है

शिकायतकर्ता का क्या कहना है?
मुकदमा दर्ज कराने वाले सुधर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर आई के यदुवंशी नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर अभद्र पोस्ट डाली. जिसमें देश के सभी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. इसके अलावा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गाली व अभद्र टिप्पणी का पोस्ट किया गया. यही नहीं, मथुरा की सांसद हेमा मलिनी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र पोस्ट लिखी. जिस पर हमने 13 लोगो के खिलाफ सैफई थाना में मामला दर्ज कराया है. हमने जब फेसबुक पर इन लोगों से ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए मना किया तो इन लोगों ने मुझे भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दी.

Advertisement

इटावा के एसएसपी एन कोलान्चि ने बताया कि सैफई के सुधर सिंह ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसकी गहनता से जांच के लिए सीओ सैफई को रिपोर्ट सौंपी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement