बहराइच में बोले अखिलेश- हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है!

अखिलेश ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री हमसे कह रहे हैं कि यूपी के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है हमारे गधों के बारे में, हम उस बात को नहीं बढ़ाना चाहते थे लेकिन अगर गुजरात के मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो हम तो सबके सामने कहते हैं कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है.

Advertisement
अखिलेश ने फिर किया गुजरात के गधों का जिक्र अखिलेश ने फिर किया गुजरात के गधों का जिक्र

विजय रावत

  • बहराइच,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

यूपी चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग कल है लेकिन चुनाव प्रचार में एक-दूसरे को घेरने के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल जारी है. बहराइच में चुनावी रैली में भाषण के दौरान आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर गुजरात के गधों का जिक्र किया. हालांकि उन्होंने कहा कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री हमसे कह रहे हैं कि यूपी के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है हमारे गधों के बारे में, हम उस बात को नहीं बढ़ाना चाहते थे लेकिन अगर गुजरात के मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो हम तो सबके सामने कहते हैं कि हमें गधों के बारे में जानना ही नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक रैली में अखिलेश ने कहा था कि गुजरात में तो सदी के महानायक से गधों तक का प्रचार कराया जाता है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी. बाद में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि अखिलेश को गुजरात के इन गधों के बारे में जानकारी ही नहीं है. अखिलेश उसी का जवाब दे रहे थे.

अखिलेश ने रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान आपने कहा था कि कालाधन, करप्शन और आतंकवाद इससे खत्म हो जाएगा लेकिन वो आंकड़े कहां हैं. अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी लड़ाई हार चुके हैं. बीजेपी विकास के मुद्दे से भागना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement