थप्पड़ कांड: सिपाही के आत्मदाह की धमकी के बाद BJP सांसद पर FIR

उत्तर प्रदेश की धौरहरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा पर एक सिपाही को थप्पड़ मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है.

Advertisement
बीजेपी सांसद रेखा वर्मा (फाइल फोटो- इंडियाटुडे) बीजेपी सांसद रेखा वर्मा (फाइल फोटो- इंडियाटुडे)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

उत्तर प्रदेश की धौरहरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा पर एक सिपाही को थप्पड़ मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है. पीड़ित सिपाही के आत्मदाह करने की धमकी के तीन दिन बाद सांसद रेखा वर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक सांसद रेखा वर्मा ने 9 जून को सिपाही को थप्पड़ मारा था.

Advertisement

सांसद रेखा वर्मा के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद सिपाही ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की. लेकिन पुलिस विभाग मामले को दबाता रहा. इसके बाद सिपाही ने सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ. सिपाही को थप्पड़ मारे जाने की घटना बीते रविवार की है.

BJP MP रेखा वर्मा के खिलाफ की गई शिकायत

क्या है मामला

आरोपों के मुताबिक घटना की रात धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी इलाके में एक अभिवादन कार्यक्रम में गई थीं, जिसमें एस्कॉर्ट के लिए थाने से एक गाड़ी भेजी गई थी. कार्यक्रम के बाद सांसद रेखा वर्मा अपने गांव जा रही थीं तो एस्कॉर्ट की गाड़ी थाने के बॉर्डर तक उन्हें वापस छोड़कर चली गई. इस पर नाराज होकर सांसद रेखा वर्मा ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

हालांकि, सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि उन्होंने कोई थप्पड़ नहीं मारा बल्कि नशे में होने के कारण सिपाही को उन्होंने डांटा था जिसका सिपाही ने तमाशा बना दिया है. बहरहाल पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement