उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों की मदद में कोताही को लेकर सूबे के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को लतड़ा लगाई है. कोरोना काल में यूपी पुलिस (UP Police) ने पूरी मेहनत से लोगों की मदद की थी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आ गए थे और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसके बाद सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों की मदद का ऐलान किया था.
लेकिन अब जो तस्वीर सामने आ रही है वो ये है कि खुद विभाग के अफसर ही इस पहल में सरकार और डीजीपी (DGP) का साथ नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते डीजीपी ने रविवार को एक लेटर जारी करके सभी कप्तानों की जमकर फटकार लगाई है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने पत्र में लिखा कि मुख्यालय में कोविड सेल और कंट्रोल रूम से कोरोना काल में मृत पुलिसकर्मियों की संख्या के डाटा में भिन्नता देखने को मिल रही है.
इसके साथ ही जनपदों की पुलिस टीम द्वारा भी समय पर सूचना न भेजे जाने की वजह से शहीद पुलिसकर्मियों की सही संख्या निश्चित नहीं हो पा रही है. DGP ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद प्रभारियों द्वारा इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से कोई रुचि नहीं ली जा रही है. डीजीपी ने कहा कि सही आंकड़े ना मिल पाने के चलते शहीद के परिवरों को मदद के लिए दी जाने वाली धनराशि समय से नहीं मिल पा रही है. उन्होंने आगे लिखा है कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि आज ही सूचना उपलब्ध कराई जाए और अगर सूचना में भिन्नता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in