देवरिया में सपा से चुनाव लड़े अजय प्रताप सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम, लूट-डकैती का है आरोप

देवरिया सदर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े अजय प्रताप सिंह पिंटू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. उनके खिलाफ चुनाव के दौरान लूट, डकैती, जानलेवा हमला समेत कई मामले दर्ज किए गए थे. अजय सिंह फरार चल रहे हैं.

Advertisement
सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी पर लगा था आरोप
  • फरार चल रहे हैं सपा प्रत्याशी, पुलिस ने रखा इनाम

उत्तर प्रदेश के देवरिया में विधानसभा चुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद फरार चल रहे सपा के टिकट पर चुनाव लड़े अजय प्रताप सिंह पिंटू समेत सभी 8 अभियुक्तो पर पुलिस ने 25-25 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस की इस कार्यवाही से समाजवादी पार्टी खेमे में हड़कम्प मचा है. सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि देवरिया में तीन मार्च को मतदान होना था. इसके पहले सभी राजनैतिक दल अपने वोटरों को सहेजने में लगे थे. चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने वाले गोरखपुर निवासी मयंक ओझा और सुनील ओझा अपने कुछ साथियों के साथ 2 मार्च की रात देवरिया विधानसभा के गौरीबाजार के करमाजीतपुर के पगरा टोला पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

यहां से कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि पैसा बंट रहा है. सपा प्रत्याशी के बड़े भाई श्रीप्रकाश को फोन कर दिया गया, जिसके बाद श्री प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और अपने छोटे भाई सपा प्रत्याशी अजय प्रताप को फोन कर दिया. कुछ ही समय मे सपा प्रत्याशी अपने अन्य समर्थको के साथ गांव पहुंच कर मयंक व उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया.
 
आरोप है कि सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने मयंक व उनके साथियों को जानमाल की धमकी देते हुए रुपया, लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली थी. इस घटना में कई लोगों को गम्भीर चोटें आई थी. गौरीबाजार पुलिस ने सभी आरोपियों पर लूट, डकैती, जानलेवा हमला व अन्य  विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

पुलिस इनकी तलाश कर रही थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर पर अब पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध इनाम का एलान कर दिया है. सपा प्रत्याशी अजय प्रताप समेत सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इन लोगों की तलाशी के पुलिस की ओर से कई जगह छापेमारी की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement