गाय का अस्थि कलश लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठ गए कांग्रेस नेता, योगी से पूछा- कब विसर्जित करें

एक गाय का अस्थि कलश दिखाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये अस्थि कलश हम ललितपुर से लाए हैं, जहां गाय माता ने दम तोड़ा था. इसमें वहां की मिट्टी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस अस्थि कलश को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना था, लेकिन सरकार हमें जाने नहीं दे रही है, अब सरकार बताए इस अस्थि कलश को कब विसर्जित करना है?

Advertisement
गाय का अस्थि कलश सिर पर रखे अजय कुमार लल्लू गाय का अस्थि कलश सिर पर रखे अजय कुमार लल्लू

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • गाय के नाम पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
  • 'भूख से राज्य में मर रही है गायें'
  • 'गायों की मौत पर प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही सरकार'

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को लखनऊ में गाय के अस्थि कलश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज यूपी में अघोषित आपातकाल है. गाय और किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी यात्रा करना चाहती है तो सरकार आखिर हमें क्यों रोक रही है?

गाय माता की अस्थि कलश को कब विसर्जित करें

Advertisement

एक गाय का अस्थि कलश दिखाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये अस्थि कलश हम ललितपुर से लाए हैं, जहां गाय माता ने दम तोड़ा था. इसमें वहां की मिट्टी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस अस्थि कलश को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना था, लेकिन सरकार हमें जाने नहीं दे रही है, अब सरकार बताए इस अस्थि कलश को कब विसर्जित करना है?

चारे की कमी के कारण मर रही है गायें

राज्य में गायों की कथित दुर्दशा पर योगी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गाय माता सरकारी उदासीनता और चारे की कमी के कारण मर रही हैं. ललितपुर से जो वीडियो आया वह विचलित करने वाला था, मैनपुरी से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र लिखकर सरकार को सुझाव दिया था कि इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. 

Advertisement

योगी जी आप ही बताएं कब करें विरोध प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने  यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शनिवार को उन्हें उठा कर ललितपुर पुलिस लाइन में रखा. उनके साथ अपराधिक व्यक्ति की तरह व्यवहार किया गया. यही नहीं मध्य प्रदेश में भी उन्हें रोका गया है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा, "इसके बाद रात को मेरे घर में कैद कर दिया गया, क्या यूपी में किसानों और गौ को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है? योगी जी आप ही सुनिश्चित कर दीजिए कि हम सरकार की नीतियों के खिलाफ कब यात्रा निकालें? बीजेपी जब हैदराबाद और बंगाल में यात्रा निकालती है और सभाएं करती है तो कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन यूपी में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता जब आंदोलन करता है तो सरकार दमन की राजनीति करती है. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता गाय और किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है. हम इस दमन का मुकाबला करेंगे, सरकार लाख जतन कर ले हम रुकेंगे नहीं. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार के मंत्री पशुधन घोटाले में लिप्त रहे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम कभी गुड़ तो कभी गाय को रोटी खिलाते हुए दिखाई पड़ते हैं और फोटो वायरल करके यह साबित करने का ढोंग करते हैं कि गाय की रक्षा के लिए वह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अब उनका असली चेहरा उजागर हो चुका है. यूपी में गाय मर रही हैं. यह बीजेपी वाले सिर्फ गाय माता के नाम का उपयोग कर रहे हैं, पैसे की लूट हो रही है. 

Advertisement

गाय से कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता जताते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारी पार्टी को गाय से लगाव है, हम उसे माता की संज्ञा देते हैं, यूपी में गाय को बचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गाय माता को बचाने, उसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए कांग्रेस सड़क और सदन दोनों जगह लड़ेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement