कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. संक्रमितों की तादाद नित नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आशुतोष टंडन समेत कई मंत्री और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
यूपी में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के नेताओं के साथ आपात बैठक की. प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर कोरोना की स्थिति पर जानकारी ली. प्रियंका गांधी श्मशान में कम पड़ रही जगह, अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अमानवीयता चरम पर है. सरकार अस्पतालों में क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों से नहीं, लोगों की जिंदगी से खेल रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम यूपी की जनता से वादा करते हैं कि कांग्रेस हर संभव सहायता के लिए तैयार है. उन्होंने विपक्ष के धर्म की भी चर्चा की.
प्रियंका गांधी ने कहा कि विपक्ष का धर्म है कि वह जनता के सवालों के लिए लड़े और कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है. बैठक से इतर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कामना की. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप दोनों सुरक्षित रहें. जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें.
अशोक सिंघल