CM योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- 2019 के चुनाव की तैयारी कीजिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन गोरखपुर प्रमंडल के सभी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में 13 सांसद और 46 विधायक मौजूद थे.

Advertisement
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ यूपी के CM योगी आदित्यनाथ

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन गोरखपुर प्रमंडल के सभी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में 13 सांसद और 46 विधायक मौजूद थे.

सीएम योगी ने पार्टी सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह अगले 2 साल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताएं.

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए योगी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें आम लोगों के लिए जो योजनाएं बना रही हैं उसका फायदा आम लोगों को दिलाने की जिम्मेदारी पार्टी के विधायक, सांसद और कार्यकर्ताओं की है.

बैठक में उपस्थित नेताओं को योगी ने पीएम मोदी की तरह ही 18-18 घटें काम करने की सलाह दी और साथ ही यह भी याद दिलाया कि यूपी की प्रचंड जीत से होश खोने की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement