PHOTOS: योगी ने CM आवास में मनाई रामनवमी, कन्याओं के धोए पैर

उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली बार लखनऊ में नवरात्र मनाया. यहां उन्होंने रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन भी किया. लखनऊ में योगी ने बुधवार को न सिर्फ दुर्गा पूजन किया, बल्कि कन्याओं के पैर धुलाए, उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद बांटी.

Advertisement
कन्या पूजन के दौरान बच्चियों के पैर धोते सीएम योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन के दौरान बच्चियों के पैर धोते सीएम योगी आदित्यनाथ

साद बिन उमर

  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली बार लखनऊ में नवरात्र मनाया. यहां उन्होंने रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन भी किया. लखनऊ में योगी ने बुधवार को न सिर्फ दुर्गा पूजन किया, बल्कि कन्याओं के पैर धुलाए, उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद बांटी.

योगी खुद दुर्गा के उपासक हैं और नवरात्र में व्रत भी रखते हैं. इससे पहले भी उनकी कई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे कन्या पूजन करते हुए देखे गए हैं.

Advertisement

तस्वीरों में देखें कन्या पूजन करते सीएम योगी

बता दें कि योगी ने गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में खास दुर्गा मां का मंदिर बनवाया है. कहा जाता है कि जब भी योगी गोरखपुर में रहते हैं तो वे मंदिर में सुबह-सुबह चले जाते हैं. चार बजे उठने के बाद वे सबसे पहले दुर्गा मंदिर में ही जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement