यूपी उपचुनाव: बीजेपी जल्द करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल है.

Advertisement
यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट (PTI) यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट (PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है
  • स्वार सीट पर अभी नहीं होगा उपचुनाव
  • 3 नवंबर को मतदान, 10 को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जल्द ही अपने सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल है.

बता दें कि यूपी की रिक्त 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. स्वार (रामपुर) सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने नहीं किया है. जन्मतिथि विवाद में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद यह सीट खाली हुई है. बाकी 7 सीटों पर 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 10 नवंबर आएंगे.

Advertisement

जन्मतिथि विवाद के चलते सदस्यता निरस्त हुई

रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम 2017 में जीते थे. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जन्मतिथि विवाद के चलते निरस्त हुई, जिसके चलते स्वार खाली हुई है. यूपी विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि अब्दुल्ला आजम खान को भ्रष्ट आचरण का दोषी करार दिए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 8-क के तहत चुनाव लड़ने से रोके जाने की संस्तुति की गई है.

यूपी सचिवालय ने कहा था कि इस पत्र पर अब राष्ट्रपति भारत निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्त करके छह साल चुनाव लड़ने से रोकने का आदेश जारी करेंगे. फिलहाल इस पर राष्ट्रपति ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कहीं इसी के चलते तो स्वार सीट पर उपचुनाव नहीं टाल दिया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement