उत्तर प्रदेश में लम्भुआ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवमणि त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग पर कीमत से कई गुना ज्यादा दाम पर थर्मामीटर खरीदने का आरोप लगाया है.
देवमणि त्रिपाठी का कहना है कि राज्य में तय कीमतों से कई गुना ज्यादा दाम पर थर्मामीटर खरीदा गया है. इस संदर्भ में विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम को पत्र लिखे जाने के बाद प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू की है.
देवमणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और पंचायती राज विभाग को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच कराने के लिए कहा है. देवमणि के आरोपों के मुताबिक सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने तय कीमतों से अधिक के रेट पर थर्मामीटर खरीदा है. उन्होंने कहा कि 2800 रुपये में आने वाला ऑक्सीमीटर जबरन 9950 रुपये मे खरीदा गया है.
बीजेपी विधायक का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक 2800 रुपये में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मोमीटर की खरीद होनी थी. लेकिन ज्यादातर ग्राम पंचायतों को 9950 रुपये प्रति मीटर खरीद की परमीशन दी गई और उसका भुगतान भी कर दिया गया.
शिवेंद्र श्रीवास्तव