बरेलीः नींव भरने के दौरान पास की दो मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे कई लोग

यूपी के बरेली में एक दुकान की नींव भरने के दौरान बराबर की दो मंजिला घर की बिल्डिंग गिर गई. मकान के मलबे में घर के कई लोगों के दबे होने की सूचना है.

Advertisement
बरेली में दो मंजिला इमारत ढहने से कई लोग मलबे में दबे बरेली में दो मंजिला इमारत ढहने से कई लोग मलबे में दबे

aajtak.in

  • बरेली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की घटना
  • एक दुकान की नींव भरने के दौरान हुआ हादसा
  • इस बीच बराबर की दो मंजिला घर की बिल्डिंग गिरी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक दुकान की नींव भरने के दौरान बराबर की दो मंजिला घर की बिल्डिंग गिर गई. मकान के मलबे में घर के कई लोगों के दबे होने की सूचना है.

बिल्डिंग के मलबे में घर के 4 से 5 लोगों के अलावा वहां काम कर रहे कई लोगों के भी दबे होने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Advertisement

घटनास्थल पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. साथ ही काफी लोग भी वहां जमा हो गए हैं. 

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए

इसे भी क्लिक करें --- मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 11 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

पिछले दिनों लखनऊ में जर्जर बिल्डिंग ढही

इससे पहले कुछ समय पूर्व राजधानी लखनऊ में एक जर्जर बिल्डिंग गिर गई, जिसमें दबने से एक शख्स की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 70 साल पुरानी इस इमारत के गिरने के बाद एक घंटे से ज्यादा बचाव कार्य चला. 

SDRF की बचाव टीम 1 घंटा 20 मिनट के बाद घायलों को मलबे से निकाल सकी, जिसमें एक एक की मौत हो गई थी. 

(इनपुट- कृष्ण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement